ट्रैक्टर लूटकांड में शामिल एक आरोपित गिरफ्तार

बिहारशरीफ : पुलिस ने ट्रैक्टर लूटकांड में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया. इससे पहले भी एक को पकड़ा गया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछली 11 जुलाई की देर शाम ट्रैक्टर की लूट चंडी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर पुल के पास से बाइक सवार बदमाशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 3:26 AM

बिहारशरीफ : पुलिस ने ट्रैक्टर लूटकांड में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया. इससे पहले भी एक को पकड़ा गया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछली 11 जुलाई की देर शाम ट्रैक्टर की लूट चंडी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर पुल के पास से बाइक सवार बदमाशों ने की थी. पीड़ित ने चंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी ने बताया कि पीड़ित लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति एवं नूरसराय क्षेत्र में ट्रैक्टर से चीनी उतारकर फतुहा लौट रहे थे. इसी दौरान पीछा करते हुए तीन बाइक बदमाश पिस्तौल की नोक पर ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गये थे.

बदमाशों की पहचान के बाद हिलसा डीएसपी मुत्तफिक अहमद के नेतृत्व में चंडी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुअनि संजय कुमार, व सारे थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार समेत सशस्त्र बल को शामिल कर छापेमारी टीम गठित की गयी. टीम ने सोमवार को हरनौत बाजार से इस कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को धर दबोचा. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पटना के खुशरूपुर थाने के भुसकी गांव निवासी मुन्ना पंडित के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version