50 हजार घूस लेते मुखिया गिरफ्तार
सात निश्चय योजना के तहत हुए काम के बदले ले रहा था कमीशन वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ने निगरानी से की थी शिकायत राजगीर (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र की पथरौरा पंचायत के मुखिया सह जदयू नेता अनुज कुमार को निगरानी की टीम ने मंगलवार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा की […]
सात निश्चय योजना के तहत हुए काम के बदले ले रहा था कमीशन
वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ने निगरानी से की थी शिकायत
राजगीर (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र की पथरौरा पंचायत के मुखिया सह जदयू नेता अनुज कुमार को निगरानी की टीम ने मंगलवार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा की समान्य शाखा से गिरफ्तार किया़ मुखिया पर मामला दर्ज किया गया है़ वे पथरौरा पंचायत के दूहय सुहय के वार्ड नंबर छह के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. वार्ड पाषर्द रंजीत कुमार ने बताया कि वे सात निश्चय योजना के तहत ग्राम दूहय सुहय में आठ लाख रुपये की नाली गली का काम किया था.
इसमें तीन लाख रुपये का ट्रांसफर मुखिया द्वारा उनके एकांउट में किया गया था. शेष पांच लाख 43 हजार 400 रुपये ट्रांसफर करने के लिए 10 प्रतिशत के हिसाब से 54 हजार रुपये कमीशन की मांग की थी. इसके बाद 50 हजार रुपये में बात तय हुई. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत निगरानी से की. मंगलवार को मुखिया अनुज कुमार चौधरी ने वार्ड पार्षद रंजीत कुमार को प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में पैसा लेकर बुलाया. रंजीत कुमार पैसा गिनने लगा. वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया.