मॉर्निंग वाॅक पर निकले प्रखंड प्रमुख के पति को मारी गोली

बिहारशरीफ : मॉर्निंग वाॅक पर निकले इस्लामपुर प्रखंड प्रमुख मीना देवी के पति और राजद नेता मिथलेश यादव पर बाइक सवार चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गुरुवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास हुई. उन्हें परिजनों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 4:58 AM

बिहारशरीफ : मॉर्निंग वाॅक पर निकले इस्लामपुर प्रखंड प्रमुख मीना देवी के पति और राजद नेता मिथलेश यादव पर बाइक सवार चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गुरुवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास हुई. उन्हें परिजनों और आसपास के लोगों ने इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि पटना के एक निजी क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा है. हालत गंभीर है, लेकिन वह खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. मिथलेश यादव के दो साथी पहले ही स्टेशन रोड निकल गये थे. इसलिए वह

मॉर्निंग वाॅक पर…
गुरुवार को बाइक पर सवार होकर मॉर्निंग वाॅक के लिए निकले थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन पर आठ से दस राउंड फायरिंग कर दी. इसमें से तीन से चार गोलियां उनके कांख एवं सीने के पास लग गयीं. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गये. इस्लामपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रारंभिक जांच में राजनीतिक विद्वेष की बात सामने आ रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

Next Article

Exit mobile version