बम विस्फोट में चार बच्चे जख्मी, तीन बम किये गये निष्क्रिय

बिहार शरीफ : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खाजे एतवार सराय गांव में वर्षों से बंद पड़े एक मकान में अचानक बम विस्फोट से तीन किशोर समेत एक छोटी बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. यह घटना बुधवार की दोपहर घटी. जख्मी में सीता राम जमादार का करीब चौदह वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, ललन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2018 4:43 PM

बिहार शरीफ : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खाजे एतवार सराय गांव में वर्षों से बंद पड़े एक मकान में अचानक बम विस्फोट से तीन किशोर समेत एक छोटी बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. यह घटना बुधवार की दोपहर घटी. जख्मी में सीता राम जमादार का करीब चौदह वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, ललन बिंद की तीन वर्षीया पुत्री जिया कुमारी, कमलेश जमादार का करीब चौदह वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और वीरेंद्र कुमार का पंद्रह वर्षीय पुत्र विक्की कुमार शामिल हैं. सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने सभी जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. बम फटने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर- उधर भागने लगे.

https://t.co/xlzyxyJXit

मकान के अंदर झोले में रखे थे बम
जख्मी के परिजनों ने बताया कि गांव में एक पुराना मकान पिछले बीस वर्षों से बंद पड़ा था. करीब बीस दिन पहले इस मकान को गांव के ही सीता राम जमादार ने शिव कुमार साव से खरीदा था. बुधवार को सीता राम के परिवार इसी मकान की साफ- सफाई करने गये थे. अंदर दाखिल होने पर एक झोला मिला. उत्सकुतावश बच्चों ने झोला खोला तो तेज आवाज के साथ एक – दो बम फट गया. तत्पश्चात, तीन किशोर एवं एक बच्ची जख्मी हो गयी.

मौके पर तीन बमों को किया निष्क्रिय

घटना की सूचना पाकर भागन बिगहा ओपी के प्रभारी आलोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से पांच छह बमों को बरामद किया. इसके बाद इसमें से तीन जिंदा बम को त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्क्रिय किया. ओपी प्रभारी ने बताया कि बम किसने, कब और किस उद्देश्य से मकान के अंदर छिपा कर रखा था, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है. सभी जख्मी को इलाज पटना में चल रहा है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version