एटीएम की चोरी के बाद नालंदा पुलिस अलर्ट
बिहारशरीफ : पिछले पांच से 11 अगस्त के बीच बदमाशों ने शहर के अलग-अलग एरिया में तीन एटीएमों को निशाना बनाया. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. हालांकि, चोरी गयी दो एटीएम बरामद कर ली गयी हैं. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने पहले ही संकेत दिया था कि एटीएम की चोरी में बाहरी गैंग […]
बिहारशरीफ : पिछले पांच से 11 अगस्त के बीच बदमाशों ने शहर के अलग-अलग एरिया में तीन एटीएमों को निशाना बनाया. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. हालांकि, चोरी गयी दो एटीएम बरामद कर ली गयी हैं. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने पहले ही संकेत दिया था कि एटीएम की चोरी में बाहरी गैंग का हाथ है. पटना के फुलवारी में गिरफ्तार 12 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इस बात की पुष्टि हुई.
बदमाशों ने पिछले 5 अगस्त की रात्रि लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित एक्सिस बैंक एवं 11 अगस्त की रात्रि बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर चौक के समीप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व दीपनगर थाना क्षेत्र के पहड़पुरा स्थित कारगिल बस स्टैंड के समीप बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम को बनाया था. इसमें से एक्सिस बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर उखाड़कर अपने साथ ले गये थे.