बलात्कार में असफल होने पर महिला को जिंदा जलाया, मुख्य आरोपित गिरफ्तार
नालंदा : बिहार के नालंदा के गिरियक थाना इलाके के पूरनबिगहा गांव से एक वीभत्स खबर आयी है. एक महिला को बलात्कार के प्रयास के विरोध करने पर जिंदा जला दिया गया. महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. घटना सोमवार की है जब तीन लोगों ने महिला का रेप करने की कोशिश की. […]
नालंदा : बिहार के नालंदा के गिरियक थाना इलाके के पूरनबिगहा गांव से एक वीभत्स खबर आयी है. एक महिला को बलात्कार के प्रयास के विरोध करने पर जिंदा जला दिया गया. महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. घटना सोमवार की है जब तीन लोगों ने महिला का रेप करने की कोशिश की. इस दौरान महिला ने खुद को उनके चंगुल से बचाने के लिए पुरजोर विरोध किया. इससे बलात्कार में नाकाम बौखलाये आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया. महिला की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है. वहीं, पुलिस ने कार्रवई करते हुए इस घटना के मुख्य आरोपित रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.
#Bihar: Police arrest main accused in connection with the incident where a woman was set ablaze on 19 August for resisting an alleged rape attempt by three men in Nalanda
#Bihar: Police arrest main accused in connection with the incident where a woman was set ablaze on 19 August for resisting an alleged rape attempt by three men in Nalanda
— ANI (@ANI) August 21, 2018
Woman allegedly set ablaze yesterday for resisting rape attempt by three men in Nalanda, admitted to hospital. #Bihar pic.twitter.com/F9DGtvKwJu
— ANI (@ANI) August 21, 2018
जानकारी के मुताबिक पीड़िता का पति जॉब की वजह से तमिलनाडु में रहता है और महिला गांव में ही रहती है. गांव का दबंग रंजीत चौधरी पिछले कुछ दिनों से उससे जबरन बात करना चाहता था. अक्सर उसका पीछा भी करता था. दो दिन पहले घर आकर उसने महिला से जबरदस्ती बात करना चाहा लेकिन महिला ने इंकार कर दिया. गुस्से में रंजीत चौधरी दो और लोगों के साथ महिला को अकेली पाकर घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
जब महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो मुंह में कपड़ा डाल कर केरोसिन तेल डाल कर जिंदा जला दिया और वहां से भाग खड़ा हुआ. आग लगने के बाद भी महिला ने हिम्मत दिखाई और घर से बाहर निकल गयी और पड़ोसियों ने महिला को बचाया. गांव के लोगों ने महिला के मायके वालों की घटना सूचना दी और उसे अस्पताल लेकर गये.