भैंसुर ने छोटे भाई की पत्नी को चाकू मारा
बिहारशरीफ : बेना थाना क्षेत्र के धमौली डीह गांव में भैंसुर ने अपने छोटे भाई की पत्नी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. विरोध करने पर छोटे भाई पर भी चाकू से वार कर दिया. इसमें छोटा भाई संजीव प्रसाद और उनकी पत्नी विभा देवी जख्मी हो गयी. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज […]
बिहारशरीफ : बेना थाना क्षेत्र के धमौली डीह गांव में भैंसुर ने अपने छोटे भाई की पत्नी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. विरोध करने पर छोटे भाई पर भी चाकू से वार कर दिया. इसमें छोटा भाई संजीव प्रसाद और उनकी पत्नी विभा देवी जख्मी हो गयी. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी विभा के पीठ पर पांच जगह चाकू के गहरे निशान पाये गये. आरोपित छोटे भाई के बड़े भाई राजीव प्रसाद हैं. जख्मी दंपत्ति ने बताया कि उनके पिता फौज से रिटायर हो चुके हैं. हरेक माह पिता जी का करीब बारह हजार रुपये पेंशन आता है. इसी पेंशन के रुपये के बंटवारे को लेकर घर में बड़े भाई राजीव अपने छोटे भाई संजीव से गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे. इसके बाद गुस्से में आकर राजीव ने पहले अपने छोटे भाई की पत्नी विभा देवी पर चाकू से वार कर दिया. तत्पश्चात, छोटे भाई को भी चाकू मारकर जख्मी कर दिया.
इधर, फौजी पिता विशुनदेव प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में बेना थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बेना थाने के धमौली डीह गांव में हुई घटना