स्कॉर्पियो व बाइक खाक, आग लगाने की आशंका
सोहसराय थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी में हुई घटना बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप रविवार की देर रात स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल जल कर राख हो गयी. आसपास के लोगों ने दोनों वाहनों को जलाने की आशंका जतायी है. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गयी […]
सोहसराय थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी में हुई घटना
बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप रविवार की देर रात स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल जल कर राख हो गयी. आसपास के लोगों ने दोनों वाहनों को जलाने की आशंका जतायी है. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि असामाजिक तत्वों ने स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल में आग लगायी है. यह काम लहेरी एवं दीपनगर थाना क्षेत्रों के बदमाशों का हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, लहेरी व दीपनगर थाना क्षेत्रों के कुछ बदमाशों का मंसूर नगर एवं छोटी पहाड़ी के कुछ लड़कों के साथ एक छात्रा से छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था. आशंका है कि इसी विवाद का बदला लेने के लिए लहेरी व दीपनगर थाना क्षेत्रों के सड़क छाप बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. शहर के वार्ड नंबर 19 में छोटी पहाड़ी मोहल्ला है.
अचानक कन्या मध्य विद्यालय के पास स्कूल के नाइट गार्ड ने स्कॉर्पियो व बाइक को जलते देखा. इसके बाद उसने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग अपने घरों से निकले. फिर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लोगों ने इसकी सूचना अग्निशामक दस्ते को दी. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन दोनों वाहन खाक हो गये थे. जली स्काॅर्पियो का चालक छोटी पहाड़ी का कारू कुमार है. वहीं, खाक हुई बाइक मंसूर नगर के मुरारी कुमार का है. सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच पार्किंग को तनातनी हुई थी. छोटी पहाड़ी के कुछ लोगों की मानें तो मंसूर नगर के कुछ बदमाश टाइप लड़कों ने स्काॅर्पियो में आग लगा दी. इधर, मंसूर नगर के लोगों का कहना है कि इसका बदला लेने के लिए छोटी पहाड़ी के बदमाशों ने बाइक में लगा दी.
किसी ने दर्ज नहीं करायी प्राथमिकी, चल रही जांच
अगलगी के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. घटना के बाद मंसूर नगर एवं छोटी पहाड़ी के लोगों के बीच कुछ तनाव है. इसलिए पुलिस एहतियातन वहां गश्त कर रही है. दोनों मोहल्ले के लोगों पर नजर रखी जा रही है. बदमाश टाइप के युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
नंद किशोर प्रसाद, थानाध्यक्ष, सोहसराय