बिहारशरीफ : रहुई प्रखंड की सोनसा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं सात निश्चय योजना का निरीक्षण डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने किया था. इस दौरान ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ शिकायत की थी. डीएम ने एसडीओ को सोनसा के डीलर शत्रुघ्न मालाकार की दुकान की जांच करने का आदेश दिया था. एसडीओ ने आरोपित डीलर की दुकान की जांच की है. जांच में अनियमितता पाये जाने पर डीलर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. जांच में यह बात सामने आयी है
कि खाद्यान्न आवंटित होने के बाद भी डीलर ने तीसरे चरण के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की. डीलर के स्पष्टीकरण के जवाब को अस्वीकृत करते हुए एसडीओ ने सोनसा गांव के डीलर शत्रुघ्न मालाकार की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया. एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लाइसेंस रद्द होनेवाली दुकान का राशन व केरोसिन का भंडार शून्य कर नजदीकी विक्रेता से लाभुकों को जोड़ने का प्रस्ताव भेजें.