गिरफ्तार बदमाशों के पास से पिस्टल व पांच कारतूस बरामद
पिछली 10 जुलाई को प्रखंड कार्यालय के पास हुआ था हमला बिहारशरीफ : गिरियक प्रखंड प्रमुख राम शरण यादव की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करनेवाले दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल एवं पांच कारतूस भी बरामद किये हैं. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने […]
पिछली 10 जुलाई को प्रखंड कार्यालय के पास हुआ था हमला
बिहारशरीफ : गिरियक प्रखंड प्रमुख राम शरण यादव की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करनेवाले दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल एवं पांच कारतूस भी बरामद किये हैं. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बुधवार को इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सदन यादव एवं कौशल यादव हैं. इनमें से सदन का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरियक थाने में अभियुक्त सदन यादव के ऊपर कुल पांच मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि पिछली 10 जुलाई को गिरियक प्रखंड कार्यालय के पास प्रखंड प्रमुख अपने वाहन पर बैठे थे. इसी दौरान गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें प्रखंड प्रमुख जख्मी हो गये थे. प्रखंड प्रमुख ने गिरियक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
एसपी ने बताया कि मंगलवार की रात गिरियक थाना क्षेत्र के बरछी बिगहा गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान उसदन यादव एवं कौशल यादव को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में गिरियक के थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, पुलिस अवर निरीक्षक बैकुंठ पांडेय, सहायक अवर निरीक्षक कन्हैया प्रसाद सिंह, सिपाही प्रभात कुमार, कृष्णा प्रसाद, मुकेश कुमार व धर्मेंद्र कुमार यादव शामिल थे.