बिहार : सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत, 2 अन्य घायल
बिहारशरीफ : बिहारमें नालंदा जिले के भागन बिगहा पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को एक पिकअप वैन के पलटने से दो भाइयों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. उन्होंने बताया कि कांच ले जा रहे वाहन का टायर फटने से चालक का नियंत्रण वाहन से खो गया और वह पलट गया. वाहन […]
बिहारशरीफ : बिहारमें नालंदा जिले के भागन बिगहा पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को एक पिकअप वैन के पलटने से दो भाइयों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. उन्होंने बताया कि कांच ले जा रहे वाहन का टायर फटने से चालक का नियंत्रण वाहन से खो गया और वह पलट गया. वाहन पटना से बिहारशरीफ की ओर जा रहा था.
मृतक की पहचान 35 वर्षीय संजय कुमार और 40 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई है. दोनों भाई थे और पटना के रहने वाले थे. गंभीर रूप से घायल चालक और क्लीनर को बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया.