नालंदा : बिहार के नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र में लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की जम कर पिटाई की और थूक चटाया. इस दौरान बदमाशों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. जानकारी के मुताबिक महज मोबाइल चोरी को लेकर ये विवाद हुआ था. इस विवाद में 6 बदमाशों ने आरोपी को जम कर डंडे से पीटा और जबरन थूक चटाया. पीड़ित युवक बदमाशों के समक्ष गुहार लगाते रहा गिड़गिड़ाते रहा लेकिन किसी ने उसकी एक भी नहीं सुनी.
Man thrashed and made to lick spit following a dispute with a group of men in Bihar's Nalanda. SP Sudhir Kumar Porika says 'One person has been arrested, search is on for others. We are further investigating this viral video." pic.twitter.com/EtNcnVOKhL
— ANI (@ANI) September 2, 2018
इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के इस मामले में एसपी ने कार्रवाई की. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमोद नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी नूरसराय के अजनौरा में एक युवक को थूक चटाने की मामला सामने आया था.