बिहार : नहाने के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत

बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में एक नहर में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने शनिवार को डूबकर दो बच्चों की मौत हो गयी. चंडी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतकों में पिनीपर गांव निवासी जयप्रकाश कुमार के 10 वर्षीय पुत्र आशु कुमार और सुनील सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 3:51 PM

बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में एक नहर में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने शनिवार को डूबकर दो बच्चों की मौत हो गयी. चंडी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतकों में पिनीपर गांव निवासी जयप्रकाश कुमार के 10 वर्षीय पुत्र आशु कुमार और सुनील सिंह के 9 वर्षीय पुत्र क्रिस राज शामिल हैं. मृतक दोनों बच्चे रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई हैं.

उन्होंने बताया कि ये दोनों बच्चे कल पास के महकार गांव में लगा मेला देखने के लिए घर से निकले थे और उसी क्रम में वे उक्त नहर में स्नान करने लगे तथा गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूब गये. मुकेश ने बताया कि आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों के शव उक्त नहर में देखा और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शवों को नहर से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version