बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिला के हरनौत थाना अंतर्गत पुरई गांव में एक नवयुवक की पिटाई और उसे थूक चटाने को लेकर वायरल हुए वीडियो मामले में पुलिस ने उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने आज बताया कि यह वारदात गत गुरुवार की है जिसका वीडियो शनिवार को वायरल होने पर इस मामले में नामजद 7 आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित और उसे प्रताड़ित करने वाले सभी नवयुवक पुरई गांव के ही निवासी हैं तथा साथ एक कोचिंग में पढ़ते हैं. पोरिका ने बताया कि उक्त नवयुवक के साथ यह सलूक साथियों ने उसके मोबाइल फोन में एक लड़की का फोटो पाये जाने पर किया. गत 30 अगस्त को रिकार्ड किये उक्त वीडियो में पीड़ित नवयुवक की उसके साथियों द्वारा डंडे से पिटाई किये जाने और पैर छूकर माफी मांगने तथा थूक चटवाते हुए दिखाया गया है.