Loading election data...

ग्रामीणों ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन

बिहारशरीफ (नालंदा) : हिलसा प्रखंड के कोरावां के ग्रामीणों ने किसान सभा के बैनर तले मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इस अवसर पर धरना सभा को संबोधित करते हुए तिलक चंद्र प्रसाद ने कहा कि हिलसा प्रखंड मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर कोरावां गांव बसा है. इस गांव के ग्रामीण समस्याओं के चक्रव्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : हिलसा प्रखंड के कोरावां के ग्रामीणों ने किसान सभा के बैनर तले मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इस अवसर पर धरना सभा को संबोधित करते हुए तिलक चंद्र प्रसाद ने कहा कि हिलसा प्रखंड मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर कोरावां गांव बसा है. इस गांव के ग्रामीण समस्याओं के चक्रव्यू में फंसे हैं. न तो जनप्रतिनिधि और न हीं अधिकारी इस गांव की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.

समस्याओं से परेशान ग्रामीणों को जिला मुख्यालय में आकर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है. किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कोरावां में आहर, पइन व पोखर की खुदाई करने, उस मार्ग में भाड़ा किलोमीटर के हिसाब से तय करने, कोरावां गांव के छह किलोमीटर के दायरे में एक भी उच्च विद्यालय नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित रहने पर गांव में हाई स्कूल खोलने, वर्षो पूर्व निर्मित जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार करने, छह हजार की आबादीवाले व 2200 वोटर वाले इस गांव में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोलने, बीपीएल व एपीएल में 60 वर्ष के ऊपर महिलाओं व पुरुषों को इसका लाभ देने तथा किसानों को सही समय पर बीज, खाद उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की.

अन्य वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी तो कोरावां के ग्रामीण अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा के समक्ष आमरण अनशन करेंगे. प्रदर्शन में किसान सभा के रवींद्र सिंह, जर्नादन प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, विश्वानंद यादव, परमेश्वर प्रसाद, रामजी प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version