हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
बिहारशरीफ(नालंदा) : नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. उक्त गिरफ्तारी जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पटना बिगहा गांव से रविवार की संध्या की गयी.गिरफ्तारी की पुष्टि इस्लामपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दूरभाष पर की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस्लामपुर क्षेत्र […]
बिहारशरीफ(नालंदा) : नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. उक्त गिरफ्तारी जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पटना बिगहा गांव से रविवार की संध्या की गयी.गिरफ्तारी की पुष्टि इस्लामपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दूरभाष पर की है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस्लामपुर क्षेत्र के सोनवर्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में कार्यरत एक कंपनी के प्रबंधक देवनारायण से हार्डकोर नक्सली अरविंद कुमार वर्मा उर्फ वर्मा जी द्वारा लेवी के रूप में पिछले दिनों पांच लाख की मांगी गयी थी.
हार्डकोर नक्सली स्वयं निर्माण स्थल पर पहुंच कर कंपनी के प्रबंधक व कर्मियों के साथ लेवी की रकम के लिए मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.नक्सली द्वारा दूरभाष के माध्यम से लेवी की मांग की जा रही थी.इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी.दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापेमारी की जा रही थी.
इसी बीच रविवार की संध्या पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि आरोपित नक्सली थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पटन बिगहा गांव आया हुआ है.थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस का एक दल मौके पर पहुंच कर उसे धर-दबोचा.थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अरविंद कुमार वर्मा उर्फ वर्मा जी की पहचान नक्सली संगठन के एरिया कमांडर के रूप में भी की गयी है.उसके खिलाफ आपराधिक गतिविधियों से संबंधित कई मामले थाने में दर्ज है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि वह पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है.दूरभाष पर विस्तृत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त नक्सली के पास से किसी भी तरह का कोई हथियार या नक्सली साहित्य की बरामदगी नहीं हो पायी है.हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में अपनी चौकसी बढ़ा दी है.थाना क्षेत्र के सभी नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में गश्ती को पहले से और बढ़ाया गया है.