Loading election data...

राजगीर मृग विहार में 12 हिरणों की मौत

वन विभाग ने सिर्फ दो के मरने की पुष्टि कीराजगीर ( नालंदा) : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र ‘मृग विहार’ में हिरणों के मरने का सिलसिला जारी है. सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों में करीब 12 हिरणों की मौत हो चुकी है. हालांकि, वन विभाग ने दो ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

वन विभाग ने सिर्फ दो के मरने की पुष्टि की
राजगीर ( नालंदा) : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र ‘मृग विहार’ में हिरणों के मरने का सिलसिला जारी है. सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों में करीब 12 हिरणों की मौत हो चुकी है.

हालांकि, वन विभाग ने दो ही हिरणों की मौत की पुष्टि की है. हिरणों के मरने का यह सिलसिला दो दिनों से चला आ रहा था, जिसे वन विभाग अब तक छिपाए हुए था. लेकिन सोमवार को दो हिरणों का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद यह मामला उजागर हुआ.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व ही इस मृग बिहार में करीब 10 हिरणों की मौत हो गयी थी. सोमवार को दो हिरणों की मौत हो गयी. आनन-फानन में वन विभाग के सीएफ अमरेंद्र कुमार ने दो हिरणों का पोस्टमार्टम करा कर दफना दिया है. हिरणों के मरने के कारणों का पता चिकित्सीय जांच प्रतिवेदन के आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा.

फिलहाल यहां इस मृग विहार में शेष बचे हिरणों की रक्षा में वन कर्मी जुट गये हैं. वन अधिकारी हिरणों के मरने की छानबीन करा रहे हैं. नवपदस्थापित रेंजर मनोज कुमार सिन्हा से हिरणों के मरने के बारे में जब पूछा गया, तो उनका जवाब था कि मैंने एक दिन पूर्व ही अपना योगदान दिया है.

Next Article

Exit mobile version