बिहारशरीफ : अपहृत बैंक मैनेजर की हत्या तिलैया डैम से शव बरामद, नामजद सात आरोपितों में से तीन गिरफ्तार

बिहारशरीफ : 27 सितंबर को राजगीर थाना क्षेत्र के बेलौर नहर पुलपर से अपहृत शेखपुरा के बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की कसार शाखा के मैनेजर जयवर्धन का शव बुधवार की सुबह झारखंड के बरही थाना क्षेत्र के कोडरमा डैम से बरामद किया गया. वे पेट्रोल पंप के मालिक भी थे. यह जानकारी नालंदा के एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 8:00 AM

बिहारशरीफ : 27 सितंबर को राजगीर थाना क्षेत्र के बेलौर नहर पुलपर से अपहृत शेखपुरा के बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की कसार शाखा के मैनेजर जयवर्धन का शव बुधवार की सुबह झारखंड के बरही थाना क्षेत्र के कोडरमा डैम से बरामद किया गया. वे पेट्रोल पंप के मालिक भी थे. यह जानकारी नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने दी. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे फिरौती और आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है.

उन्होंने बताया कि अपराधियों ने 27 सितंबर की शाम राजगीर के बेलौर पुलपर से बैंक मैनेजर का अपहरण किया था और उसी रात कोडरमा डैम ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी. इसका खुलासा गिरफ्तार आरोपितों ने किया. अपराधी मैनेजर के शव को डैम में फेंक देने के बाद फरार हो गये थे.

एसपी ने बताया कि राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए अपहृत मैनेजर के मोबाइल को नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बुधौली गांव निवासी हरिहर सिंह के घर में छापेमारी कर उनके पुत्र अजय कुमार के पास से बरामद किया था. साथ ही इस घटना में उपयोग किये गये वाहन को अभियुक्त चंदन के घर पपरनौसा से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल कुल सात अभियुक्तों में से अब तक तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

पेट्रोल पंप लेने के वर्चस्व में तो नहीं गयी मैनेजर की जान

बिहारशरीफ : बैंक मैनेजर व पेट्रोल पंप मालिक जयवर्धन की हत्या के पीछे के कारणों की परत अभी नहीं खुली है. पहली नजर में यह मामला फिरौती का लग रहा है. पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. बता दें कि बीते रक्षा बंधन के दिन मोहनपुर में खुले इस पेट्रोल पंप का उद्घाटन एक मंत्री के हाथों कराया गया था. सूत्र बताते हैं कि इस पेट्रोल पंप पर किसी अन्य व्यक्ति भी दावेदारी में जुटा था. हालांकि नये पेट्रोल पंप का फायदा मैनेजर को ही मिला था.

समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर : हलई ओपी के डिहिया पुल के समीप बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान दलसिंहसराय निवासी पिंटू महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक बाइक से ताजपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में संध्या करीब साढ़े छह बजे वह जैसे ही डिहिया पुल के समीप पहुंचा, सामने से काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी आये और युवक को नजदीक से पेट में दो गोलियां मार दीं.

Next Article

Exit mobile version