नालंदा : अवैध संबंध में पत्नी बनी बाधक, पति ने छह टुकड़ों में काट कर फल्गू नदी में फेंका

नालंदा : जिले के तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के मंडाछ गांव में पति ने ही पत्नी की हत्या कर उसके शव को छह टुकड़ों में काट कर फल्गू नदी में फेंक दिया. वहीं, परिजनों ने गला दबा कर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इधर, पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 8:54 AM

नालंदा : जिले के तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के मंडाछ गांव में पति ने ही पत्नी की हत्या कर उसके शव को छह टुकड़ों में काट कर फल्गू नदी में फेंक दिया. वहीं, परिजनों ने गला दबा कर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इधर, पुलिस ने शव को राहिल छिलका से बरामद कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना का कारण पति का गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है. हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें :ड्यूटी के तनाव में बीएमपी हवलदार ने गोली मार कर की खुदकुशी, परिजनों के बीच छाया मातम

यह भी पढ़ें :झाड़-फूंक करनेवाले तांत्रिक की धारदार हथियार से हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

सूत्रों के अनुसार, जहानाबाद के नया तोला निवासी संजू देवी की शादी मंडाछ गांव निवासी अजय चौधरी के साथ वर्ष 2005 में हुई थी. मृतका के दो बच्चे भी हैं. आरोप है कि अजय चौधरी का गांव के ही एक महिला रेखा देवी के साथ अवैध संबंध चल रहा था. आये दिन मृतका इस बात का विरोध करती थी. इस दौरान संजू देवी के मायके वालों को 15 अक्टूबर को खबर मिली कि संजू देवी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें :विवादों भरा रहा है बिहार निवासी आईपीएस आलोक वर्मा का कॅरियर, अब तक हुए 24 तबादले

यह भी पढ़ें :जदयू विधायक ने भाजपा नेता को दी गोलियों से छलनी करने की धमकी, विधायक ने कहा- बदनाम करने की साजिश, देखें वीडियो

सूचना के बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. खोजबीन के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका. इधर, पुलिस ने घटना के 11 दिन बाद यानी मंगलवार की देर संध्या राहिल छिलका से एक संदिग्ध बोरा बरामद किया, जिसमें मृतका का छह टुकड़ों में कटा शव मिला. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें :पटना एम्स में CM नीतीश कुमार का हुआ सिटी स्कैन, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों से सलाह लेकर वापस लौटे

Next Article

Exit mobile version