नालंदा : संत जोसेफ के छात्र ने स्कूल में बोला हिंदी, प्रिंसिपल ने छात्र का सिर मुड़वाया
बिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय खंदकपर इलाके में एक निजी स्कूल में बच्चों को हिंदी बोलने पर जुर्माना वसूल करने के साथ उसका सिर भी मुड़वा दिया गया. मामला दो दिन पहले संत जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल ने नौवीं कक्षा के छात्र सन्नी राज के स्टाइलिश बाल और अंग्रेजी की जगह हिंदी बोलने पर सिर मुडंवाने […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय खंदकपर इलाके में एक निजी स्कूल में बच्चों को हिंदी बोलने पर जुर्माना वसूल करने के साथ उसका सिर भी मुड़वा दिया गया. मामला दो दिन पहले संत जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल ने नौवीं कक्षा के छात्र सन्नी राज के स्टाइलिश बाल और अंग्रेजी की जगह हिंदी बोलने पर सिर मुडंवाने का निर्देश दिया.
इसके बाद स्कूल के गार्ड ने छात्र के सिर के बाल मुड़ दिये. इसकी जानकारी छात्र सन्नी राज ने भाई को आपबीती सुनायी. पीड़ित छात्र के भाई ने स्कूल प्रबंधन की तुलना हिटलर से की है.
वहीं, संत जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी ने इस बात को स्वीकार किया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल होने के नाते मेरे स्कूल में इंग्लिश ही बोली जाती है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप बिल्कुल गलत एवं बेबुनियाद हैं.