बिहारशरीफ : नालंदा में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या

बिहारशरीफ : भागन बिगहा ओपी के बबुरबन्ना गांव के पास रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सोहसराय थाने के जलालपुर निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गयी. वह पहाड़पुरा स्थित पैरू महतो सोमरी कॉलेज में राजनीतिशास्त्र के प्रोफेसर थे. परिजनों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 9:33 AM

बिहारशरीफ : भागन बिगहा ओपी के बबुरबन्ना गांव के पास रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सोहसराय थाने के जलालपुर निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गयी. वह पहाड़पुरा स्थित पैरू महतो सोमरी कॉलेज में राजनीतिशास्त्र के प्रोफेसर थे.

परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह अरविंद अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान बबुरबन्ना गांव के समीप घात लगाये बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसमें से दो गोलियां उनके सीने में जा लगीं. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने जख्मी अरविंद को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के भाई ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इधर, घटना की सूचना पाकर दल-बल के साथ भागन बिगहा ओपी प्रभारी आलोक कुमार और सोहसराय थानाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद एएसपी सत्य प्रकाश मिश्र भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हादसे की सूचना पाकर डीआईजी राजेश कुमार भी पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में एएसपी सत्य प्रकाश मिश्र और मृतक के परिजनों से बातचीत की. कुछ देर बाद डॉग स्क्वायड टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. इधर घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version