13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वर्षीया बच्ची को सनकी युवक ने चाकू से गोद कर किया अधमरा, नरबलि की आशंका

बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र के अजीज घाट स्थित नील कंठेश्वर मंदिर के पास एक सनकी युवक ने एक बच्ची को चाकू से गोद कर अधमरा कर दिया. यह घटना रविवार की सुबह घटी. जख्मी बच्ची उक्त मोहल्ला निवासी संतोष चौधरी की छह वर्षीया पुत्री कुमकुम कुमारी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची तीन-चार सहेलियों […]

बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र के अजीज घाट स्थित नील कंठेश्वर मंदिर के पास एक सनकी युवक ने एक बच्ची को चाकू से गोद कर अधमरा कर दिया. यह घटना रविवार की सुबह घटी. जख्मी बच्ची उक्त मोहल्ला निवासी संतोष चौधरी की छह वर्षीया पुत्री कुमकुम कुमारी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची तीन-चार सहेलियों के साथ उक्त मंदिर के पास खेल रही थी. इसी दौरान वहां एक सनकी युवक आया. तत्पश्चात, वह बच्ची को चाकू का भय दिखाते हुए मंदिर के अंदर लेकर चला गया. इसके बाद युवक ने बच्ची के सिर, गर्दन एवं पीठ पर चाकू से वार कर उसे लहूलूहान कर दिया. दर्द से चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे. दूसरी बच्ची को चाकू से गोदने के पहले ही लोगों ने सनकी युवक को पकड़ कर उसकी लात-घूसों से पिटाई कर दी.

इधर, घटना की सूचना पाकर बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तत्पश्चात, लोगों ने सनकी युवक को पुलिस को सौंप दिया. इधर, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आरोपित युवक बिट्टू मांझी कुछ विक्षिप्त है. पूछताछ में बिट्टे ने अपना घर दनियावां थाना क्षेत्र के सहेवी गांव बताया है. युवक के पास से चाकू बरामद किया गया है. जख्मी बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कहीं नरबलि की तो नहीं थी साजिश
मोहल्ले के कुछ लोगों ने इस घटना के पीछे नरबलि की आशंका जतायी है. लेकिन, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने इससे इन्कार किया है. वजह आरोपित बिट्टू कुछ विक्षिप्त है. कुछ मोहल्लेवासी पुलिस की इस बात से पूरी तरह से सहमत नहीं हैं. जख्मी बच्ची के पिता संजय चौधरी ने बताया कि उनकी पुत्री की गर्दन पर चाकू के गहरे घाव हैं. ऐसे में कुछ लोग नरबलि की बात कह रहे हैं.

रिक्शा चला कर संजय करते हैं परिवार की परवरिश

जख्मी बच्ची कुमकुम के पिता संजय चौधरी काफी गरीब हैं. रिक्शा चलाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. संजय समेत उनकी पत्नी भी नि:शक्त हैं. नि:शक्ता योजना के लाभ के रूप में संजय को हरेक माह 500 रूपये मिलता है. उनके यहां राशन एवं अनाज कार्ड नहीं है. संजय ने बताया कि वह वार्ड पार्षद से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा बार-बार टाल-मटोल की जाती है. पीड़ित पिता ने बताया कि बच्ची के बेहतर इलाज के लिए उनके पास रुपये नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें