Loading election data...

राजगीर में भगवान बुद्ध की 70 फीट ऊंची प्रतिमा का CM नीतीश ने किया अनावरण

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले के अंतर्गत पर्यटन स्थल राजगीर के घोड़ा कटोरा झील में बने 70 फीट ऊंचे भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण होते ही आज से ही देश-विदेश के पर्यटक इस घोड़ा कटोरा में मनोरम दृश्य के साथ भगवान बुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 3:58 PM

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले के अंतर्गत पर्यटन स्थल राजगीर के घोड़ा कटोरा झील में बने 70 फीट ऊंचे भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण होते ही आज से ही देश-विदेश के पर्यटक इस घोड़ा कटोरा में मनोरम दृश्य के साथ भगवान बुद्ध की दर्शन कर सकेंगे. बुद्ध की यह प्रतिमा ध्यान चक्र की मुद्रा में है. झील के बीच में यह प्रतिमा बनायी गयी है. इसको बनाने में 547 दिन लगे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने झील में नौका विहार भी किया.

घोड़ा कटोरा झील में पर्यटन विभाग कि ओर से आने वाले दिनों में बैटरी चालित नाव भी चलाया जायेगा. जिससे लोग झील का आनंद ले सकेंगे. इको फ्रैंडली को ध्यान में रखते हुए नाव को बैटरी से चलाया जायेगा. इस झील के पास आने के लिए लोग पैदल, साइकिल और टमटम का प्रयोग करे सकेंगे. हालांकि, बैटरी चालित रिक्शा भी जल्द शुरू किया जा सकता है. इस झील के पास सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव भी यहां आये थे. यहां एक गुरुनानक शीतल कुंड भी है. सरकार यहां एक गुरुद्वारा का भी निर्माण करा रही है. बताया जा रहा है कि यह गुरुद्वारा अगले साल तक तैयार हो जाएगा.

विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दस साल पूर्व राजगीर के पंच पहाड़ियों के बीच में पहले घोड़ा कटोरा स्थल में पार्क का निर्माण करवाया था और फिर पर्यटकों के बीच दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 70 फिट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कार्य कराया है. आज से तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का भी आगाज होना है. इस महोत्सव में देश-विदेश से सैलानी यहां पहुंचते हैं. इस वजह से उनके घुमने के लिए इसका अनावरण पहले ही किया गया है. जिससे की सैलानी यहां आएं तो इस जगह का आनंद ले सकें.

Next Article

Exit mobile version