फरियाद लगाने पहुंची महिला ने थाने में खाया जहर, मौत
बिहारशरीफ : बिहार के बिहारशरीफ जिला में फरियाद लगाने पहुंची महिला ने जहर खा लिया. इससे युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. बेहोशी की अवस्था में थाने की महिला कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर […]
बिहारशरीफ : बिहार के बिहारशरीफ जिला में फरियाद लगाने पहुंची महिला ने जहर खा लिया. इससे युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. बेहोशी की अवस्था में थाने की महिला कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर करीब दो बजे की. मृतका बेना थाना क्षेत्र के धमौली गांव निवासी जितेंद्र कुमार की पत्नी 30 वर्षीया सुलेखा सिन्हा है. घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ महिला थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी सदर अस्पताल पहुंचीं. एएसपी अजय कुमार ने भी पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इसके बाद मृतका के मोबाइल एवं बरामद पत्र के आधार पर उसकी पहचान की गयी. मोबाइल पर सूचना देने के बाद मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि मृतका का पति जितेंद्र कुमार पिछले कई वर्षों से विक्षिप्त है. कई जगह जितेंद्र का इलाज कराया गया लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका. पति कोई काम भी नहीं करता था. इससे घर में तंगी की स्थिति थी. इस बात को लेकर सुलेखा का अपने पति से आये दिन झगड़ा होते रहता था. पहले भी कई बार सुलेखा ने खुदकुशी का प्रयास किया था. कुछ दिन पहले ही सुलेखा ने अपने दांये हाथ का एक नस काट कर खुदकुशी का प्रयास किया था.
मृतका की मां शैला देवी ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्री की शादी वर्ष 2005 में बेना थाने के धमौली गांव निवासी जितेंद्र कुमार के साथ की थी. शादी के बाद पता चला कि मेरा दामाद विक्षिप्त है. इसके बाद मेरे दामाद के भाई कमलेश ने उसे सिंदूर दान किया था. लेकिन, कमलेश की सरकारी नौकरी के बाद वह बदल गया. मेरी पुत्री का हुक्का पानी भी बंद कर दिया गया. मेरी पुत्री अपने परिवार के भरण पोषण के लिए गांव में ही ब्यूटी पॉर्लर व सिलाई कर रही थी. इधर, ससुराल वालों ने मृतका की इस बात को गलत बता रहे हैं.
देवर के साथ था अवैध संबंध
मृतका के ससुराल वालों की मानें तो सुलेखा का अपने देवर कमलेश से कई वर्षों से अवैध संबंध चल रहा था. पुलिस द्वारा मृतका के पास से बरामद मोबाइल व दो पेज के सुसाइड नोट से यह बात पता चला है. मृतका से बरामद पत्र की मानें तो देवर से अवैध संबंध के दौरान सुलेखा को एक लड़का व एक लड़की भी है. सुलेखा ने पत्र में इस बात को सही दर्शाने के लिए अपने दोनों बच्चों के डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. फिलहाल, बरामद पत्र और मोबाइल के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.