सहायक अवर निरीक्षक पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बिहारशरीफ : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने नालंदा जिले के गिरीयक थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार मंडल को शुक्रवार को एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नालंदा जिले के गिरीयक थाना […]
बिहारशरीफ : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने नालंदा जिले के गिरीयक थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार मंडल को शुक्रवार को एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नालंदा जिले के गिरीयक थाना अंतर्गत आदमपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी कि मंडल उनके पक्ष में अदालत में प्रतिवेदन भेजने के लिए उनसे रिश्वत के तौर पर पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है.
पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद जमीरुद्दीन के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने गिरीयक थाना परिसर में ही शुक्रवार को मंडल को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने मंडल के पास से 18,190 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि भी जब्त की है. आरोपी से पूछताछ किये जाने के बाद उसे पटना स्थित विशेष अदालत में पेश किया जायेगा.