19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन सड़क का लिया जायजा

नालंदा (हरनौत) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहटा सरमेरा फोरलेन का भागन बिगहा के समीप निरीक्षण किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्यायों कोमुख्यमंत्री के समक्ष रखा. इस मौके पर सीएमनीतीश ने रहुई में बनने वाले डेंटल कॉलेज के बारे में कहा कि जल्द ही उसका निर्माण शुरू कर दिया […]

नालंदा (हरनौत) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहटा सरमेरा फोरलेन का भागन बिगहा के समीप निरीक्षण किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्यायों कोमुख्यमंत्री के समक्ष रखा. इस मौके पर सीएमनीतीश ने रहुई में बनने वाले डेंटल कॉलेज के बारे में कहा कि जल्द ही उसका निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान डीएम व एसपी के अलावा सड़क निर्माण कार्य में लगे संवेदक भी उपस्थित है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंडी के सालेपुर, नूरसराय सहित अन्य स्थानों पर रुक-रुककर बारीकी से फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के आलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए निर्माण कराये जा रहे नूरसराय से सिलाव जाने वाली बाइपास सड़क का भी जायजा ले रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार की आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दिया गया है. वेना के पास एलेवटेड पुल निर्माण को लेकर निर्देश दिया गया. बख्तियारपुर से रजौली रोड में साथ ही मोरा तालाब के पास भी एलेवटेड पुल निर्माण का निर्देश दिया है.

मौके पर ही चुरामन बिगहा निवासी विनोद प्रसाद ने अपने गांव में विकास करने की मांग की. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक उनके गांव में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है. यहां तक कि उनके गांव में पक्की गली नाली भी नहीं बना है. जिससे ग्रामीणों को गली में फैले कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें