बस इतनी सी बात के लिए भतीजे ने चाचा को मार दी गोली
नालंदा : बिहार के बिहारशरीफ जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कखड़ा गांव में भतीजा ने अपने चाचा को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी राजेश यादव को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. गोली मारने से पहले भतीजे ने अपने साथियों के […]
नालंदा : बिहार के बिहारशरीफ जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कखड़ा गांव में भतीजा ने अपने चाचा को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी राजेश यादव को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. गोली मारने से पहले भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट भी किया था. घटना शनिवार की बतायी जा रही है. वहीं, घटना के पीछे खेत के पटवन का विवाद बताया जा रहा है.
जख्मी की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि उनके पति और ससुर राजेंद्र प्रसाद अपने खेत में धनिया व आलू फसल की पटवन कर रहे थे. इसी दौरान मेरे पति के बड़े भाई इंद्रदेव यादव और उनके चारों पुत्र धर्मेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, जितेंद्र यादव, मनीष यादव व गांव के रंजन कुमार व विपिन कुमार हथियार से लैस खेत में पहुंचे. उसके बाद सभी लोग मेरे पति राजेश के साथ गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर मेरे पति को पहले लाठी-डंडे से मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली मेरे पति के दाहिने हाथ में जा लगी. इस संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.