बिहारशरीफ : बैंक मैनेजर हत्याकांड के अभियुक्तों के घर कुर्की
बिहारशरीफ : नालंदा के चर्चित बैंक मैनेजर जयवर्धन हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त बबलू सिंह और उसका भाई छोटे सिंह अब तक फरार चल रहा है. इधर, हत्याकांड से जुड़े मुख्य अभियुक्त बेगमपुर निवासी बबलू सिंह, शिव कुमार एवं छोटे सिंह के घर जिले के चार थानों के प्रभारी दलबल के साथ रविवार को बेगमपुर गांव […]
बिहारशरीफ : नालंदा के चर्चित बैंक मैनेजर जयवर्धन हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त बबलू सिंह और उसका भाई छोटे सिंह अब तक फरार चल रहा है. इधर, हत्याकांड से जुड़े मुख्य अभियुक्त बेगमपुर निवासी बबलू सिंह, शिव कुमार एवं छोटे सिंह के घर जिले के चार थानों के प्रभारी दलबल के साथ रविवार को बेगमपुर गांव पहुंचे. तत्पश्चात, तीनों अभियुक्तों के घर एक बाइक समेत दर्जनों सामानों की कुर्की-जब्ती की. जयवर्धन नालंदा थाने के दामन खंधा के निवासी थे.
वह शेखपुरा के कसार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर थे. हाल ही में अपना नया पेट्रोल पंप खोला था. 27 सितंबर को जयवर्धन बैंक का कार्य निबटा कर बाइक से शेखपुरा के कसार से अपने दामन खंधा स्थित घर लौट रहे थे.