राजगीर (नालंदा) : राजगीर की प्राचीन धरोहरों में सुमार सम्राट जरासंध के अखाड़े का विकास और सौंदर्यीकरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजगीर पहुंच कर जरासंध के अखाड़े का मुआयना किया. लगभग आधा घंटा तक वे अखाड़े के पास रहे. चारों ओर घूम कर उन्होंने अखाड़े को देखा. वे हवाई मार्ग से नवादा से राजगीर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जरासंध का अखाड़ा प्राचीन धरोहर है. इसका विकास, सौंदर्यीकरण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की साइट है. इसलिए इसका विकास और सौंदर्यीकरण का काम इसी विभाग के द्वारा होगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से मदद की जायेगी. राजगीर की धरोहरों में जरासंध के अखाड़े का काफी महत्व है. यहां आनेवाला हर देशी और विदेशी पर्यटक एक बार जरासंध के अखाड़े का दीदार जरूर करना चाहता है. उन्होंने कहा कि जरासंध के अखाड़े के ऊपर मिट्टी का कटाव दुखद है. उन्होंने कहा कि मैं यहां बचपन से कई बार आ चुका हूं. पिछले बार यहां आया था तो यहां मिट्टी का इतना कटाव नहीं था. आज काफी मिट्टी का कटाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को इसका सौंदर्यीकरण करने के साथ ही इसकी सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम करने को कहा.
सीएमनीतीश ने अधिकारियों से कहा कि जरासंध के अखाड़े की सीढ़ी के पास चौड़ीकरण कर इसे लोहे के ग्रिल से घेराबंदी करें, ताकि पर्यटक बाहर से ही इसे देखें और मन हो तो सेल्फी और फोटो भी खींच सकें.