20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में रालोसपा नेता प्रदीप की हुई थी हत्या

बिहारशरीफ : नालंदा के रालोसपा नेता प्रदीप कुशवाहा हत्याकांड का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. हत्या मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों ने प्रेम प्रसंग से आक्रोशित होकर हत्या की बात स्वीकार की है. यह खुलासा नालंदा थानाध्यक्ष शशि कुमार ने किया. बता दें कि नालंदा थाना क्षेत्र के सबैत गांव के खारपर टोला निवासी प्रदीप […]

बिहारशरीफ : नालंदा के रालोसपा नेता प्रदीप कुशवाहा हत्याकांड का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. हत्या मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों ने प्रेम प्रसंग से आक्रोशित होकर हत्या की बात स्वीकार की है. यह खुलासा नालंदा थानाध्यक्ष शशि कुमार ने किया. बता दें कि नालंदा थाना क्षेत्र के सबैत गांव के खारपर टोला निवासी प्रदीप की हत्या के बाद उसके शव को बदमाशों ने खंधा में फेंक दिया था. परिजनों ने इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. इस आलोक में पुलिस ने अभियुक्त विजय यादव एवं विपिन यादव को गिरफ्तार किया था. हालांकि तीसरा अभियुक्त बिंदा यादव फरार है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव के पास से प्रेम पत्र एवं मोबाइल नंबर के तकनीकी अनुसंधान व सीडीआर से हत्याकांड पर से पूरा पर्दा उठ गया है. सूत्रों के अनुसार रालोसपा नेता प्रदीप का अभियुक्त बिंदा यादव की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के दिन बिंदा की पुत्री ने प्रदीप को मोबाइल से कॉल कर गांव से बाहर बुलाया, लेकिन इसकी भनक बिंदा यादव को लग गयी तो उसने भाई व भतीजे के सहयोग से प्रदीप की हत्या कर दी. उसके बाद मृतक का मोबाइल भी गायब कर दिया. बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर रालोसपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करते हुए इसकी जांच कराने और अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें