नववर्ष के जश्न में डांस पार्टी के दौरान फायरिंग, दंपती समेत तीन जख्मी

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के सरमेरा थाने के छोटी मलावां गांव में नववर्ष के जश्न में डांस पार्टी के दौरान हुई फायरिंग में दंपती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घटना सोमवार की देर रात हुई. जख्मी लोगों में मलावां गांव निवासी पप्पू कुमार व उनकी पत्नी सीमा देवी व रोहित कुमार हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 10:00 PM

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के सरमेरा थाने के छोटी मलावां गांव में नववर्ष के जश्न में डांस पार्टी के दौरान हुई फायरिंग में दंपती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घटना सोमवार की देर रात हुई. जख्मी लोगों में मलावां गांव निवासी पप्पू कुमार व उनकी पत्नी सीमा देवी व रोहित कुमार हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में अशोक महतो के दालान में पार्टी रखी गयी थी. दर्जन भर से अधिक लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. कुछ लोग शराब के नशे में थे.

इसी दौरान गांव के रोहित व पप्पू ने डीजे की तेज आवाज को कम करने को कहा, तो पार्टी में शामिल गांव के अशोक महतो, मन्नू महतो, कमलेश महतो, विकास महतो, रामा उर्फ छोटू महतो, रोहित महतो व राजीव रंजन आक्रोशित हो गये. इनमें से दो- तीन लोगों ने पप्पू, उनकी पत्नी सीमा व रोहित के पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से तीनों जख्मी हो गये. इधर, घटना की सूचना पाकर सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए सरमेरा पीएचसी में भर्ती कराया. लेकिन, डॉक्टरों ने रोहित व पप्पू को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद दोनों जख्मी को पटना रेफर किया गया. थानाध्यक्ष राकेश ने बताया कि जख्मी सीमा देवी ने सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version