18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ : आरके मिशन देवघर में लाल क्लासेज के नौ बच्चों ने मारी बाजी

बच्चों की सफलता से लाल क्लासेज में जश्न बिहारशरीफ : आरके मिशन देवघर प्रवेश परीक्षा में बिहारशरीफ के लाल क्लासेज के छात्रों ने जबर्दस्त सफलता पायी है. आरके मिशन देवघर में सत्र 2019-20 में वर्ग पांचवीं प्रवेश परीक्षा में लाल क्लासेज के कुल नौ छात्रों ने शानदार रिजल्ट लाया है. जो छात्र आरके मिशन देवघर […]

बच्चों की सफलता से लाल क्लासेज में जश्न
बिहारशरीफ : आरके मिशन देवघर प्रवेश परीक्षा में बिहारशरीफ के लाल क्लासेज के छात्रों ने जबर्दस्त सफलता पायी है. आरके मिशन देवघर में सत्र 2019-20 में वर्ग पांचवीं प्रवेश परीक्षा में लाल क्लासेज के कुल नौ छात्रों ने शानदार रिजल्ट लाया है. जो छात्र आरके मिशन देवघर के लिए चयनित हुए हैं उनमें अंशु कुमार, अंजेश कुमार, प्रियरंजन कुमार, रिशुदेव, शुभम कुमार, सुमित शंकर, कृष, आयुष कुमार और राजबहादुर सिंह शामिल हैं. इनमें रिशुदेव पहले भी आरके मिशन पुरुलिया और नरेंद्रपुर में सफलता हुए हैं.
जबकि कृष आरके मिशन देवघर के अलावा आरके मिशन नरेंद्रपुर के लिए भी चयनित हुए हैं. लाल क्लासेज के चार बच्चे पहले से ही आरके मिशन पुरुलिया और दो बच्चे आरके मिशन नरेंद्रपुर के लिए चयनित हो चुके हैं. लाल क्लासेज के बच्चों की मिली इस बड़ी कामयाबी से लाल क्लासेज के निदेशक देवीलाल, शिक्षक और सफल छात्रों के अभिभावक काफी प्रसन्न हैं. पिछले 15 वर्षों से देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रतियोगिताओं के माध्यम से सफलता दिलानेवाला लाल क्लासेज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है. दूसरे प्रदेशों के बच्चे भी यहां रहकर तैयारी कर रहे हैं. जो नालंदा के लिए गौरव की बात है. दर्जनों बच्चे यहां से सैनिक स्कूल में चयनित होकर आज एनडीए में सफलता पाये हैं.
बच्चों को मिली इस सफलता से लाल क्लासेज में जश्न का माहौल है. बच्चे एक दूसरों को मिठाई खिलाकर सफल बच्चों को बधाई दे रहे हैं. इस सफलता पर लाल क्लासेज के निदेशक देवीलाल ने कहा कि जिस मिशन को लेकर वे चल रहे हैं. उसमें बच्चों की लग्नशीलता और शिक्षकों की कड़ी मेहनत ने यहां सफलता दिलायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें