नालंदा में राजद नेता की हत्या के बाद दो को मार डालने का मामला : 116 नामजद व 530 अज्ञात पर प्राथमिकी, पांच धराये

तीन हत्याओं की दर्ज करायी गयी अलग-अलग एफआइआर मघड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया तीनों मामलों में नामजद अभियुक्त बिहारशरीफ (नालंदा) : राजद नेता की हत्या के बाद भीड़ की पिटाई से रंजन यादव एवं सिंटू मालाकार की मौत के मामले में अलग-अलग दर्ज चार प्राथमिकियों में कुल 116 नामजद एवं 530 अज्ञात को अभियुक्त बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 5:56 AM

तीन हत्याओं की दर्ज करायी गयी अलग-अलग एफआइआर

मघड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया तीनों मामलों में नामजद अभियुक्त

बिहारशरीफ (नालंदा) : राजद नेता की हत्या के बाद भीड़ की पिटाई से रंजन यादव एवं सिंटू मालाकार की मौत के मामले में अलग-अलग दर्ज चार प्राथमिकियों में कुल 116 नामजद एवं 530 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. सिंटू मालाकार की हत्या में भतीजा जय प्रकाश मालाकार उर्फ सन्नी मालाकार ने मघड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया नगीना पासवान, विमल पासवान, विक्की पासवान समेत कुल 52 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसी प्रकार रंजन यादव की हत्या में उसकी मां मालो देवी ने मघड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया नगीना पासवान, विमल पासवान, विक्की पासवान समेत 51 नामजद एवं 10 से 15 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी है.

इधर, एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि दर्ज अलग-अलग प्राथमिकियों के आलोक में अबतक पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मघड़ा सराय एवं काको बिगहा गांव में तोड़फोड़, आगजनी, रोड़ेबाजी व मॉब लिंचिंग में संलिप्तता को लेकर पूर्व मुखिया नगीना पासवान, विमल पासवान, विक्की पासवान समेत कुल आठ पर नामजद एवं 400 से 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

राजद नेता हत्याकांड में भी मामला दर्ज : राजद नेता मृतक इंदल का भतीजा गोपाल कुमार ने सिया गोप व राजू मालाकार समेत पांच नामजद एवं 10 से 15 अज्ञात लोगों पर दीपनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मघड़ा सराय व काको बिगहा के 50 घरों में लटके ताले

गुरुवार को भी मघड़ा सराय एवं काको बिगहा गांव में सनाटा पसरा रहा. लगभग 50 घरों में ताले लटके रहे. दहशत से इन घरों के लोग अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये हैं. उपद्रवियों के बरसाये रोड़े व चुन्नी लाल के मकान में जले पड़े समान तबाही की कहानी बयां कर रहे हैं. रसोई में तैयार सब्जियां व चावल बिखरे पड़े थे. घर के बाहर लगे बिजली मीटर के तार टूटे-फूटे थे.

Next Article

Exit mobile version