Loading election data...

10 वर्षो से पेड़ लगाने में जुटे हैं पेड़ बाबा

बिहारशरीफ : मानव जीवन में पेड़ का बड़ा महत्व है. पेड़ है तो मानव जीवन है. मनुष्य के पेड़ सबसे बड़े दोस्त हैं. इस मार्ग को बहुत हीं कम लोगों ने समझा और जाना है. पेड़ों को संरक्षण देने, उसकी संख्या बढ़ाने व पर्यावरण को सुरक्षा देने के प्रति रुचि लोगों में कम हीं देखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

बिहारशरीफ : मानव जीवन में पेड़ का बड़ा महत्व है. पेड़ है तो मानव जीवन है. मनुष्य के पेड़ सबसे बड़े दोस्त हैं. इस मार्ग को बहुत हीं कम लोगों ने समझा और जाना है. पेड़ों को संरक्षण देने, उसकी संख्या बढ़ाने व पर्यावरण को सुरक्षा देने के प्रति रुचि लोगों में कम हीं देखी जाती है.

पर्यावरण संरक्षकों की कमी के बीच एक शख्स ऐसे हैं जिन्होंने पेड़ लगाना हीं अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है. इनके रग-रग में पेड़ों की हरियाली रची-बसी है. राजगीर के विशुनदेव प्रसाद उर्फ विनोवा जी 10 वर्षो से पेड़ लगाने की मुहिम में जुटे हैं. शिक्षक के पद से सेवानिवृत होने के बाद विशुनदेव प्रसाद ने अपने शेष जीवन को पेड़ की संरक्षा व सुरक्षा को अर्पित कर दिया है.

पेड़ लगाने के प्रति विशुनदेव प्रसाद के अलाव को देखते हीं लोग इन्हें प्यार से पेड़ बाबा कह कर पुकारते हैं. वे जहां भी जाते हें पेड़ जरूर लगाते हैं. नाते-रिश्तेदारों के अलावा यूपी व आंध्र प्रदेश में अब तक सैकड़ों पेड़ लगा चुके हैं. वे अब तक पांच हजार से अधिक पेड़ लगा चुके हैं. पेड़ बाबा के प्रयास को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सराहना कर चुके हैं. पिछले दस वर्षो से अधिक समय से विशुनदेव प्रसाद पेड़ लगाने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं.

* रामानंद का जज्बा देखने लायक
पेड़ बाबा के अलावा जिले में एक और शख्स हैं जो पर्यावरण के प्रति सजग हैं. अनपढ़ होने के बावजूद इनका पेड़ लगाने के प्रति जज्बा प्रशंसनीय है. हरनौत प्रखंड के तेलमर गांव के 50 वर्षीय रामानंद बिंद पिछले पांच वर्षो से पेड़ लगाने की मुहिम में जुटे हें. वे अब तक तीन हजार से अधिक पेड़ लगा चुके हैं. उन्होंने अपने पैसे से पेड़ों की सिंचाई के लिए एक चापाकल लगाये हैं.

* इनकी मुहिम ने दिखाया रंग
पेड़ बाबा विशुनदेव प्रसाद व पर्यावरण प्रहरी रामानंद बिंद की मुहिम में रंग दिखना शुरू कर दिया है. सरकार ने मनरेगा के तहत पेड़ लगाने की स्वीकृति प्रदान कर अच्छा प्रयास किया. जिले में मनरेगा के तहत बड़ी संख्या में पेड़ लगाये गये हैं. प्रत्येक पंचायत में तीन लाख पेड़ लगाये जा रहे हैं. इसके लिए जिले को 14 करोड़ 79 लाख 60 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये हैं.

* राजगीर में बनेगा ग्रीन बेल्ट
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर को हरा-भरा बनाने के लिए पंच पहाड़ियों पर हरियाली लाने की योजना बनायी गयी है. इसके तहत पंच पहाड़ियों पर फलदार वृक्ष लगाये जायेंगे. राजगीर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंच पहाड़ियों के अलावा आस-पास के पथों के किनारे पर फलदार व फूलदार पौधे लगाने का निर्देश दिया है. इस कार्य योजना पर कार्य शुरू हो गया है.

इस कार्य पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. आकाशीय रज्जु मार्ग से घोड़ा कटोरा तक करीब छह किलोमीटर सड़क के दोनों ओर 20 हजार फलदार व आकर्षक पौधे लगाये जायेंगे. वेणु वन, जय प्रकाश उद्यान में भी हरियाली लाने की बृहत योजना है. राजगीर से जुड़े पथों पर करीब एक किलोमीटर एक ग्रीन बेल्ट बनाया जायेगा. इसके लिए वर्मी कंपोस्ट एवं बीज पर करीब 27 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.

* शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पेड़ लगाने को जीवन किया समर्पित
* मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर चुके हैं सराहना
* नाते-रिश्तेदारों के अलावा जहां भी जाते हैं पेड़ जरूर लगाते हैं

Next Article

Exit mobile version