सूर्य मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हिंसक झड़प, कई घायल
नालंदा : बिहार के नालंदा अंतर्गत हिलसा शहर के ऐतिहासिक धरोहर सूर्य मंदिर परिसर के जमीन पर अवैध रूप से किसी खास संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यालय निर्माण से दूसरे संगठन व आम लोगों में गुस्सा भड़क गया और निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. […]
नालंदा : बिहार के नालंदा अंतर्गत हिलसा शहर के ऐतिहासिक धरोहर सूर्य मंदिर परिसर के जमीन पर अवैध रूप से किसी खास संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यालय निर्माण से दूसरे संगठन व आम लोगों में गुस्सा भड़क गया और निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हिलसा सूर्य यमंदिर परिसर में जीर्ण-शीर्ण में पड़ा स्नानागार के कमरे में किसी खास संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के कार्यालय का निर्माण किया जा रहा था. मंदिर की जमीन को किसी संगठन द्वारा कब्जा किये जाने से नाराज दूसरे संगठन के साथ आम लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और अवैध कब्जा व निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और अतिक्रमणकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई. झड़प होते ही अफरातफरी का माहौल बन गया.
इस हिंसक झड़प में दोनों तरफके लोग घायल हो गये. वहीं, घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हिलसा शहर के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर की जमीन को कब्जा कर कुछ लोगों द्वारा धरोहर को मिटाने की साजिश की जा रही थी. कभी किसी संगठन के द्वारा मंदिर निर्माण कराने तो कभी धर्म के नाम पर मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश वर्षों से की जा रही है. लोगों ने कहा कि किसी भी कीमत में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने देंगे.