बिहार : राजगीर- दनियावां पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतरी, जांच में जुटे अधिकारी
बिहारशरीफ : बिहार के राजगीर में शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे एक पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गयी. ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गयी. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस घटना में किसी […]
बिहारशरीफ : बिहार के राजगीर में शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे एक पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गयी. ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गयी. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे सूत्रों के अनुसार राजगीर दनियावां पैसेंजर ट्रेन 53210 रेलवे क्राॅसिंग के समीप पहुंचते ही उसके एक बोगी का 4 चक्का पटरी से उतर गया.
सूचना मिलने पर रेलवे के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में लग गये. कई घंटे की मशक्कत के बाद बोगी को उठाया गया. बोगी को उठाने का काम शुरू किया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बोगी को उठाया लिया गया है. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया. ज्ञात हो कि इस रूट पर काफी कम ट्रेनों का परिचालन होता है. वहीं, इस पूरे मामले में रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं. घटना के कारणों की जानकारी जुटाने में रेलवे के वरीय अधिकारी लगे हुए हैं.