16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 फीट गड्ढे में बस के पलटने से चार यात्रियों की मौत, लोगों ने बस में लगायी आग, CM नीतीश ने मुआवजे का किया एलान

नालंदा : हिलसा-चिकसौरा मुख्य मार्ग में दामोदर पुर गांव के पास अनियंत्रित होकर मिनी बस एक गड्ढे में गिर गयी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि, दर्जन भर से ज्यादा यात्रियों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी. ग्रामीण […]

नालंदा : हिलसा-चिकसौरा मुख्य मार्ग में दामोदर पुर गांव के पास अनियंत्रित होकर मिनी बस एक गड्ढे में गिर गयी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि, दर्जन भर से ज्यादा यात्रियों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी. ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं.वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. साथ ही हादसे में घायल सभी लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा की घोषणा की.

बताया जाता है कि हिलसा अनुमंडल के चिकसौरा में सोमवार की सुबह बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से बस पर सवार चार लोगो की मौत हो गयी. वहीं, करीब 15 लोग जख्मी हो गये. बस के ओवरटेक करने के कारण स्थानीय बस अनियंत्रित हो गयी और करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी. बस के गिरने के खबर के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गये. लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. घायलों को इलाज़ के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की. वहीं, लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव और रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एम अहमद ने दो यात्रियों की मौत होने की पुष्टि की है. मृतकों में एक की पहचान रेडी गांव निवासी नंदू पासवान के रूप में हुई है. जबकि, दूसरे मृतक की पहचान की जा रही है.

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. साथ ही हादसे में घायल सभी लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें