नालंदा के चार इंस्पेक्टरों का तबादला, चार आये

बिहारशरीफ : पुलिस मुख्यालय ने नालंदा के चार इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिया है. वहीं, दूसरे जिले के भी चार इंस्पेक्टर नालंदा जिले में आये हैं. पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खां ने ने स्थानांतरित सभी को नये जगहों पर योगदान का निर्देश दिया है.... नालंदा के सोहसराय थानाध्यक्ष नंद किशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 6:35 AM

बिहारशरीफ : पुलिस मुख्यालय ने नालंदा के चार इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिया है. वहीं, दूसरे जिले के भी चार इंस्पेक्टर नालंदा जिले में आये हैं. पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खां ने ने स्थानांतरित सभी को नये जगहों पर योगदान का निर्देश दिया है.

नालंदा के सोहसराय थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद को भोजपुर, गिरियक के सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद को गया, बिहार के सर्किल इंस्पेक्टर उदय शंकर को गया व इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद को गया स्थानांतरित किया गया है.

पटना में पदस्थापित इंस्पेक्टर राजेश कुमार, गया में पदस्थापित विजय कुमार, इंस्पेक्टर उदय कुमार व अशोक कुमार गुप्ता को वहां से स्थानांतरित कर नालंदा में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.