डोली उठने के नौ दिन पहले ही उठ गयी पूजा की अरथी
बेंगलुरु में डाक विभाग में करती थी नौकरी बिहारशरीफ : बिहार थाने के देकुली घाट मुहल्ले में मंगलवार की दोपहर एक महिला डाककर्मी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका अस्थावां थाने के गोटिया गांव निवासी अजय कुमार की 23 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी थी. देकुली घाट में वह परिजनों के साथ किराये […]
बेंगलुरु में डाक विभाग में करती थी नौकरी
बिहारशरीफ : बिहार थाने के देकुली घाट मुहल्ले में मंगलवार की दोपहर एक महिला डाककर्मी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका अस्थावां थाने के गोटिया गांव निवासी अजय कुमार की 23 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी थी. देकुली घाट में वह परिजनों के साथ किराये के मकान में रहती थी.
परिजनों ने बताया कि पूजा अपने कमरे से नहीं निकली तो दस्तक दी गयी. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर अंदर झांक कर देखा तो वह पंखे के सहारे फंदे से झूल रही थी. मुहल्ले के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला व अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा.
14 फरवरी को थी शादी
परिजनों ने बताया कि पूजा बेंगलुरु में डाक विभाग में नौकरी करती थी. वह आये दिन वहां की भाषा से परेशान रहती थी. वहां की भाषा को वह पूरी तरह से समझ नहीं पा रही थी. पूजा की शादी 14 फरवरी को होनेवाली थी. शादी की तैयारी को लेकर घर में उत्साह था. पूजा की मौत ने शादी के माहौल को गम में बदल दिया.