स्कूल की छत से गिरकर छात्र जख्मी
हरनौत (नालंदा) : प्रखंड स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय मूढ़ारी का एक छात्र गिरने से घायल हो गया. छात्र की पहचान छठा क्लास का अक्षय कुमार के रूप में की गयी है. स्कूल के छात्रों ने बताया कि रात्रि करीब दस बजे बच्चों के साथ खेलने के दौरान गिर गया था, जिससे उसके […]
हरनौत (नालंदा) : प्रखंड स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय मूढ़ारी का एक छात्र गिरने से घायल हो गया. छात्र की पहचान छठा क्लास का अक्षय कुमार के रूप में की गयी है. स्कूल के छात्रों ने बताया कि रात्रि करीब दस बजे बच्चों के साथ खेलने के दौरान गिर गया था, जिससे उसके सर में चोट लग गयी. घटना के समय सभी बच्चे अकेले थे. शिक्षक बिंदेश्वरी प्रसाद भी घर चले गये थे. अपने आपको विद्यालय का मुंशी बताने वाला गोपाल कुमार बच्चों की सहायता से अचेत अवस्था में अक्षय कुमार को लगभग साढ़े दस बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनौत में भर्ती कराया गया.