बिहारशरीफ : ताड़ी विक्रेता की गला रेत कर हत्या
बिहारशरीफ : बदमाशों ने ताड़ी विक्रेता की गला रेतकर हत्या कर दी व शव को बिहार थाना क्षेत्र के बाबा मणिराम अखाड़ा के पास तालाब में फेंक दिया. यह घटना शुक्रवार की देर संध्या घटी. मृतक हरनौत थाने के घान सराय गांव निवासी स्व. टुन्नू चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र मधुसूदन चौधरी है. वर्तमान में […]
बिहारशरीफ : बदमाशों ने ताड़ी विक्रेता की गला रेतकर हत्या कर दी व शव को बिहार थाना क्षेत्र के बाबा मणिराम अखाड़ा के पास तालाब में फेंक दिया. यह घटना शुक्रवार की देर संध्या घटी. मृतक हरनौत थाने के घान सराय गांव निवासी स्व. टुन्नू चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र मधुसूदन चौधरी है. वर्तमान में वह बिहार थाने के कागजी मुहल्ला में किराया के मकान में रहता था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.