नालंदा : बिहार में नालंदा के इसलामपुरमें अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का एक मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना हिलसा बाजार के सूर्य मंदिर के समीप निवासी कृष्णा गोप के पुत्र राजीव गोप के साथ घटी. यह जानकारी हिलसा डीएसपी मुताफिक अहमद ने बुधवार को इसलामपुर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी ने कहा कि बीते 17 फरवरी को इसलामपुर प्रखंड के वेशवक पंचायत के मोहनपुर गांव के समीप औंगारी जाने वाले रास्ते मे एक पुल के नीचे ईंट पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी थी.