हादसे में महिला जख्मी बाइक छोड़ भागा चालक
बिहारशरीफ : बिहार थाने के बनौलिया मोहल्ले के समीप सड़क हादसे में एक महिला जख्मी हो गयी. यह घटना सोमवार की सुबह घटी. जख्मी बनौलिया मोहल्ला निवासी गुड़िया देवी है. परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि […]
बिहारशरीफ : बिहार थाने के बनौलिया मोहल्ले के समीप सड़क हादसे में एक महिला जख्मी हो गयी. यह घटना सोमवार की सुबह घटी. जख्मी बनौलिया मोहल्ला निवासी गुड़िया देवी है.
परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुड़िया अपने मायका सोहसराय तालाब पर से ससुराल बनौलिया जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बनौलिया के पास तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया.