बासी भोजन खाने से एक बच्चे की मौत, पांच बीमार
बिहारशरीफ : बासी भोजन खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गये, जिनमें एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत अस्पताल में हो गयी. यह घटना गुरुवार की अहले सुबह एकंगरसराय थाने की बहदराबाद पंचायत के रसलपुर गांव स्थित दलित टोला में हुई. मृतक रसलपुर गांव निवासी परमानंद प्रसाद उर्फ तेतर रविदास का […]
बिहारशरीफ : बासी भोजन खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गये, जिनमें एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत अस्पताल में हो गयी. यह घटना गुरुवार की अहले सुबह एकंगरसराय थाने की बहदराबाद पंचायत के रसलपुर गांव स्थित दलित टोला में हुई. मृतक रसलपुर गांव निवासी परमानंद प्रसाद उर्फ तेतर रविदास का पांच वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ कौआ है.
बासी भोजन खाने से बीमार लोगों में परमानंद प्रसाद की पत्नी 45 वर्षीया रेणु देवी, 65 वर्षीया मां फेकनी देवी, 10 वर्षीय पुत्र मोहित, 08 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार व 06 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार हैं. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ एकंगरसराय के थानाध्यक्ष विवेक राज मौके पर पहुंचे. तत्पश्चात, शव को कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. ग्रामीणों में विषाक्त भोजन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
कोई तैयार भोजन में छिपकली तो कोई विषाक्त पदार्थ गिर जाने की बात कह रहे हैं. इधर, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दूषित भोजन के सेवन का दुष्परिणाम प्रतीत हो रहा है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही बच्चे की मौत का कारण पता चल सकेगा.