रास्ते पर पशु बांधने को ले भिड़े दो गुट 11 लोग जख्मी

बिहारशरीफ : सोहसराय थाने के कटहल टोला में दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों गुट लाठी-डंडे से लैस होकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. इससे एक गुट से आठ, जबकि दूसरे गुट से चार लोग जख्मी हो गये. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. यह घटना सोमवार की संध्या करीब छह बजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 5:22 AM
बिहारशरीफ : सोहसराय थाने के कटहल टोला में दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों गुट लाठी-डंडे से लैस होकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. इससे एक गुट से आठ, जबकि दूसरे गुट से चार लोग जख्मी हो गये. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. यह घटना सोमवार की संध्या करीब छह बजे की है. घटना के पीछे आम रास्ते पर जानवर बांधने के विरोध की बात सामने आ रही है.
नवपदस्थापित थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मुहल्ले में एक गुट के लोग आम रास्ते पर जानवर बांधते हैं. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. इधर, जख्मी मनीष कुमार ने बताया कि उनके परिवार ने रास्ते पर जानवर बांधने से मना करने पर गांव के ही भिखारी गोप, उनके पुत्र कारू गोप व गोरे गोप समेत 10 से 12 लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर उनलोगों पर हमला कर दिया व मारपीट कर जख्मी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version