कृषि मेले में आधुनिक ढंग से खेती पर दिया गया बल
बिहारशरीफ : आधुनिक तरीके से किसान खेती कर सकेंगे. इसके लिए शहर के बाजार समिति परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में 76 प्रकार के विभिन्न कृषि यंत्र उपलब्ध हैं. मेले के पहले दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से किसान आधुनिक तरीके से […]
बिहारशरीफ : आधुनिक तरीके से किसान खेती कर सकेंगे. इसके लिए शहर के बाजार समिति परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में 76 प्रकार के विभिन्न कृषि यंत्र उपलब्ध हैं.
मेले के पहले दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से किसान आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए विभिन्न तरह के उपकरण क्रय करने पहुंचे.
यंत्रों के क्रय पर किसानों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी का भी लाभ दिया जा रहा है. जिला कृषि विभाग की ओर से लगाये गये दो दिवसीय मेले बुधवार तक चलेगा. परमिट प्राप्त किसान मेले में आकर कृषि यंत्रों का क्रय कर सकते हैं.
योजना का लाभ लेने को डाकघरों में खुलवाएं खाता : तकनीकी सहायक धनंजय कुमार व पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि सरकार व कृषि विभाग की विकासपरक योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत अपनी पंचायतों में स्थित डाकघर में खाता खुलवाएं.
यह खाता पहले से ही एनपीसीआइ से लिंक रहता है. लिहाजा सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी की राशि लाभुक किसानों के खाते में स्वत: चली जायेगी. डीएओ ने कहा कि मेले में 76 प्रकार के कृषि उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
वहीं, 40 स्टॉल लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला कृषि विभाग की ओर से विभिन्न यंत्रों के लिए एक सौ परमिट किसानों को निर्गत किये गये हैं.