12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र से बनी शिक्षिका, नियोजन रद्द

बिहारशरीफ : जिले में शिक्षक नियोजन में नियोजन इकाइयों द्वारा किये गये फर्जीवाड़े एक-एक कर सामने आ रहे हैं. नया मामला इस्लामपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मदूद से जुड़ा हुआ है, जहां शिक्षिका रंजू कुमारी द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक के रूप में लाभ उठाया गया था. अनुभव प्रमाणपत्र पर नियोजन में […]

बिहारशरीफ : जिले में शिक्षक नियोजन में नियोजन इकाइयों द्वारा किये गये फर्जीवाड़े एक-एक कर सामने आ रहे हैं. नया मामला इस्लामपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मदूद से जुड़ा हुआ है, जहां शिक्षिका रंजू कुमारी द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक के रूप में लाभ उठाया गया था.
अनुभव प्रमाणपत्र पर नियोजन में 20 अंक का फायदा उठाकर रंजू कुमारी ने कई उच्च अंकों वाले अभ्यर्थियों को पीछे धकेल दिया था. अब पटना उच्च न्यायालय तथा लोकायुक्त के निर्णय से फर्जी प्रमाणपत्र पर नियोजित हुई रंजू कुमारी पर इस्लामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
शिक्षिका से सेवा के दौरान वेतन के रूप में ली गयी सारी राशि भी वसूलने की विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. हालांकि जिले में अभी भी बड़े पैमाने पर ऐसे फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आ सकता है, जरूरत है तो पूरे मामले को गंभीरता से लिये जाने का.
सरिता कुमारी व सिद्धिशरण गिरि ने लड़ी लंबी लड़ाई : शिक्षिका रंजू कुमारी के गलत नियोजन की लड़ाई मदूद गांव निवासी सरिता कुमारी तथा सिद्धिशरण गिरि द्वारा काफी लंबे दिनों तक लड़ी गयी.
निचली अदालत में न्याय नहीं मिलने पर इन्होंने हाइकोर्ट पटना तथा लोकायुक्त के कोर्ट में मामले को ले गये जहां शिक्षिका रंजू कुमारी के अनुभव प्रमाणपत्र को फर्जी करार देते हुए नियोजन रद्द कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
प्राथमिक विद्यालय मदूद की शिक्षिका रंजू कुमारी पर जल्द होगी प्राथमिकी
अब विभाग भुगतान किये गये वेतन की करेगा वसूली
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने करायी प्रमाणपत्र की जांच
न्यायालय के आदेश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरिंजय कुमार द्वारा शिक्षिका रंजू कुमारी के अनुभव प्रमाणपत्र की जांच करायी गयी. अनुभव प्रमाणपत्र रोहतास-सासाराम से निर्गत होने के कारण जब वहां जांच हुई तो अधिकारियों ने इसे फर्जी करार दिया.
जांच के आधार पर न्यायालय द्वारा शिक्षिका रंजू कुमारी का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
यह मामला काफी पुराना है. पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर शिक्षिका रंजू कुमारी के अनुभव प्रमाणपत्र की जांच करायी गयी, जो फर्जी पाया गया. अब विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
अरिंजय कुमार, डीपीओ, स्थापना, नालंदा
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें