ऑटो से टकरा खाई में पलटी कार, आठ जख्मी
बिहारशरीफ/चंडी : चंडी थाने के खरजम्मा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर ऑटो व कार में टक्कर हो गयी, जिसमें आठ लोग जख्मी हो गये. हादसे के बाद कार सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गयी. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जख्मी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. प्रत्यक्षदर्शी व जख्मी […]
बिहारशरीफ/चंडी : चंडी थाने के खरजम्मा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर ऑटो व कार में टक्कर हो गयी, जिसमें आठ लोग जख्मी हो गये. हादसे के बाद कार सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गयी. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जख्मी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.
प्रत्यक्षदर्शी व जख्मी गौरी गांव निवासी 50 वर्षीय कैलू रविदास ने बताया कि ऑटो पर सवार होकर बिहारशरीफ से चंडी जा रहे थे तभी खरजम्मा गांव के पास टक्कर हो गयी.
कार सवार आठ वर्षीय अभय ने बताया कि वह अपने जीजा हिमांशु के साथ नवादा के गोविंदपुर गांव जा रहा था तभी कार अनियंत्रित होकर टेंपो से जा टकरायी और खाई में पलट गयी. इधर, चंडी रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी ऑटोचालक चंद्रमणि प्रसाद, हिमांशु व श्रीकांत को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
जख्मी लोगों में मल बिगहा गांव निवासी शिवरती देवी, राज लक्ष्मी देवी, गौरी गांव निवासी कैलू रविदास, सतनाग निवासी डोमन यादव, चंद्रमणि यादव, कन्हैयागंज निवासी हिमांशु कुमार, नवादा के गोविंदपुर गांव निवासी टुन्नू चौहान का आठ वर्षीय पुत्र अभय कुमार व हरनौत थाने के खरूआरा गोसाई बिगहा निवासी श्रीकांत रविदास शामिल हैं.