15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्रों से अब तक मूल्यांकन केंद्रों पर नहीं पहुंचीं कॉपियां

बिहारशरीफ : मैट्रिक परीक्षा 2019 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जिले में शुक्रवार को शुरू नहीं हो सका. हालांकि सभी छह मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक तथा मूल्यांकन से जुड़े अधिकारी समय पर पहुंचकर इंतजार करते रहे. अंत में केंद्राधीक्षकों ने परीक्षकों को जानकारी दी कि अब तक विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों से उत्तर […]

बिहारशरीफ : मैट्रिक परीक्षा 2019 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जिले में शुक्रवार को शुरू नहीं हो सका. हालांकि सभी छह मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक तथा मूल्यांकन से जुड़े अधिकारी समय पर पहुंचकर इंतजार करते रहे. अंत में केंद्राधीक्षकों ने परीक्षकों को जानकारी दी कि अब तक विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं नहीं पहुंच सकी हैं.
उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचने के बाद ही मूल्यांकन कार्य शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि जिले में मैट्रिक परीक्षा की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं.
इन केंद्रों पर 675 परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सख्त निर्देश के कारण अधिकतर परीक्षक अपने-अपने केंद्रों पर योगदान भी कर चुके हैं. परीक्षार्थियों के प्राप्तांकों की ऑनलाइन प्रविष्टि तैयार करने के लिए सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर लगाकर उन्हें इंटरनेट से जोड़ भी दिया गया है.
इसके साथ ही सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटर तथा डाटा इंट्री ऑपरेटर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जांच की जाने वाली कॉपियां शुक्रवार तक नहीं पहुंच पाने से परीक्षकों व संबंधित अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा.
परीक्षकों के लिए सख्त निर्देश : मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए चयनित शिक्षकों व परीक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं. मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित रहनेवाले परीक्षकों पर विभाग कठोर कार्रवाई करेगी.
इन केंद्रों पर होगा मूल्यांकन
नेशनल प्लस-टू उच्च विद्यालय, शेखाना
बड़ी पहाड़ी प्लस-टू उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ
एसएस बालिका प्लस-टू उच्च विद्यालय, कचहरी रोड
आदर्श प्लस-टू हाईस्कूल, खंदकपर, बिहारशरीफ
नालंदा कॉलेजियट प्लस-टू उच्च विद्यालय, गढ़पर, बिहारशरीफ
पीएल साहू प्लस-टू उच्च विद्यालय, सोहसराय, बिहारशरीफ
क्या कहते हैं अधिकारी
मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है. शुक्रवार को मूल्यांकन केंद्रों तक कॉपियां नहीं पहुंच सकी हैं. देर रात तक मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों के पहुंचने की उम्मीद है.
शनिवार से मूल्यांकन कार्य शुरू हो जायेगा. मूल्यांकन कार्य में कोताही बरतने वाले शिक्षकों तथा कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार, डीइओ, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें