– बिहारशरीफ से वाॅल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना
– बस हर दूसरे दिन बिहारशरीफ से अपराह्न दो बजे खुलेगी
– अगले दिन लगभग 11 बजे पहुंचेगी गाजियाबाद
– बस बिहारशरीफ से नवादा, गया, सासाराम, कानपुर, आगरा, नोएडा होते हुए पहुंचेगी गाजियाबाद
– हरेक बस पर होंगे दो चालक, दिल्ली आने-जाने वालों को होगी सहूलियत
बिहारशरीफ : शहर के सरकारी बस डिपो से शनिवार को बिहारशरीफ-गाजियाबाद बस सेवा शुरू हो गयी है. पहली वाॅल्वो बस को डीएम योगेंद्र सिंह ने शहर के रांची रोड स्थित सरकारी बस डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीसीटीवी, वाइफाइ, एलइडी स्क्रीन जैसी कई अन्य अत्याधुनिक तकनीकों से लैस इस बस का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है. यह बस हर दूसरे दिन बिहारशरीफ से अपराह्न 2:00 बजे खुलेगी और अगले दिन लगभग सुबह 11:00 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी. बिहारशरीफ से गाजियाबाद का किराया 1750 रुपये निर्धारित है. यह बस बिहारशरीफ से नवादा, गया, सासाराम, कानपुर, आगरा, नोएडा होते हुए गाजियाबाद पहुंचेगी.
बस को रवाना करने से पहले डीएम ने बस के अंदर उपलब्ध सभी सुविधाओं का जायजा लिया. इस बस के परिचालन के लिए दो चालक मनिंदर सिंह व जितेंद्र सिंह नियुक्त किये गये हैं. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेवासियों के लिए विशेषकर बिहारशरीफ शहरवासियों के लिए यह बस सेवा अत्यंत लाभदायक होगी. लोगों को दिल्ली जाने के लिए पटना जाकर यात्रा करने की बाध्यता नहीं रहेगी. डीएम ने यात्रियों व बस चालक को इस यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य यांत्रिक अभियंता कुमार अनुरोध, क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
बस की खूबियों पर एक नजर…
– फुल एसी विथ पुश बैक सीट
– एलइडी टीवी, फ्री वाइफाइ
– ऑनलाइन कैमरा विथ रिकॉर्डिंग फैसिलिटी
– पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
– ऑनलाइन इंटरटेनमेंट
– गोल्ड सीट एनेबल बस
– एयर सस्पेंशन विथ विलो फॉर लेस जर्क
– पैनिक बटन, जीपीएस
– हर सीट के पास हैमर
– बस की कुल लागत 1.65 करोड़ रुपये
– ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा
– टिकट की बुकिंग रेड बस एप के माध्यम होगी